8 गुने से अधिक रहा कोल इंडिया (Coal India) का मुनाफा

सरकारी कोयला कंपनी कोल इंडिया (Coal India) के जुलाई-सितंबर तिमाही मुनाफे में साल दर साल आधार पर 733.2% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

कंपनी का मुनाफा 370.4 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,086 करोड़ रुपये रहा। साथ ही कोल इंडिया की शुद्ध आमदनी भी 18,148.3 करोड़ रुपये के मुकाबले 22.3% बढ़ कर 22,198 करोड़ रुपये रही। मुनाफे में जबरदस्त बढ़ोतरी के बावजूद कोल इंडिया के वित्तीय नतीजे जानकारों के अनुमान से कमजोर रहे हैं।
कोल इंडिया का एबिटा 378.3% बढ़ कर 3,914 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 1,312 आधार अंकों के इजाफे के साथ 17.6% हो गया। जुलाई-सितंबर में कंपनी का उत्पादन साल दर साल आधार पर 5.8% बढ़त के साथ 11.96 करोड़ टन और कुल व्यापार 4.4% अधिक 13.74 करोड़ टन रहा।
विभिन्न श्रेणियों में देखें तो कोल इंडिया बिक्री एफएसए (ईंधन आपूर्ति करार) 11.7% बढ़ कर 11.68 करोड़ टन, ई-ऑक्शन 24.1% की गिरावट के साथ 1.77 करोड़ टन, वॉश्ड कॉल (कोकिंग) 43.1% गिर कर 33 लाख टन और वॉश्ड कॉल (नॉन-कोकिंग) 9.4% की गिरावट के साथ 21.1 लाख टन रही।
उधर बीएसई में कोल इडिया का शेयर 264.05 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 268.80 रुपये पर खुला है। पौने 10 बजे के करीब कंपनी का शेयर 1.20 रुपये या 0.45% की बढ़त के साथ 265.25 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)