सुवेन लाइफ (Suven Life) को मिले दो उत्पाद पेटेंट

दवा कंपनी सुवेन लाइफ (Suven Life) को एक उत्पाद पेटेंट ऑस्ट्रेलिया और दूसरा उत्पाद पेटेंट हॉन्ग-कॉन्ग में मिला है।

सुवेन लाइफ को ये दोनों ही पेटेंट न्यूरोडेगेनेरेटिव से संबंधित बीमारियों के इलाज के लिए नयी रासायनिक दवाओं के लिए प्राप्त हुए हैं। कंपनी को ऑस्ट्रेलिया में मिले पेटेंट की वैधता 2036 और हॉन्ग-कॉन्ग में प्राप्त हुए पेटेंट की वैधता 2033 तक है। हालाँकि पेटेंट मिलने की सकारात्मक खबर का सुवेन लाइफ के शेयर पर कोई असर नहीं दिखा है।
बीएसई में सुवेन लाइफ के शेयर ने 253.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 252.50 रुपये पर शुरुआत की। सुबह 10.10 बजे के करीब उछल कर यह 257.00 रुपये तक चढ़ा, मगर जल्दी ही दोबारा लाल निशान में फिसल गया। इसके बाद अभी तक यह शेयर लाल रेखा से नीचे ही है। पौने 2 बजे के करीब सुवेन लाइफ के शेयरों में 0.95 रुपये या 0.37% की गिरावट के साथ 252.90 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी के शेयर का ऊपरी भाव 337.70 रुपये और निचला स्तर 163.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 नवंबर 2018)