एक और इस्तीफे से यस बैंक (Yes Bank) को लगा झटका, शेयर टूटा

यस बैंक (Yes Bank) के शेयर में 6% से ज्यादा की कमजोरी देखने को मिल रही है।

दरअसल ओपी भट्ट ने बैंक की रिसर्च और चयन समिति के बाहरी विशेषज्ञ के पद से इस्तीफा दे दिया है। यस बैंक की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया है। इसी कारण बैंक के शेयरों में आज बिकवाली हुई है। इससे पहले ही गैर-कार्यकारी (स्वतंत्र) अंशकालिक अध्यक्ष अशोक चावला और वसंत गुजराती ने भी बैंक के स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा दे चुके हैं।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 206.00 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले लाल निशान में 200.55 रुपये पर खुला और अभी तक के कारोबार में हरे निशान में नहीं आ सका। सवा 10 बजे के आस-पास बैंक के शेयरों में 12.75 रुपये या 6.19% की गिरावट के साथ 193.25 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है। पिछले 52 हफ्तों में बैंक का शेयर 404.00 रुपये तक चढ़ा और 166.15 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 16 नवंबर 2018)