फाइबरवेब (Fiberweb) के शेयर में 4.50% से ज्यादा की उछाल

निर्यात ठेका मिलने की खबर से फाइबरवेब (Fiberweb) के शेयर में 4.50% से ज्यादा की मजबूती दिख रही है।

कंपनी को अमेरिका में पीपी स्पन बॉन्ड और मेल्ट ब्लोन फैब्रिक्स के लिए 25.3 करोड़ रुपये का ठेका मिला है। 1985 में शुरू हुई फाइबरवेब पीपी स्पन बॉन्ड नॉनवॉवेन फैब्रिक्स का उत्पादन करती है।
बीएसई में फाइबरवेब का शेयर 46.80 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 47.50 रुपये पर खुला। करीह पौने 11 बजे तक उतार-चढ़ाव के बाद शेयर में तेजी देखी गयी और यह 49.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। करीब साढ़े 11 बजे कंपनी का शेयर 2.20 रुपये या 4.70% की तेजी के साथ 49.00 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 191.80 रुपये तक चढ़ा और 41.70 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 नवंबर 2018)