शेयर वापस खरीदने की खबर से चढ़ा बॉश (Bosch) का शेयर

इंजीनियरिंग और इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी बॉश (Bosch) के शेयर में आज 2% की मजबूती दिख रही है।

सोमवार को बॉश की बायबैक समिति ने 21 दिसंबर को बतौर रिकॉर्ड तिथि तय किया है। 21 दिसंबर को बायबैक ऑफर (शेयरों की वापस खरीद) में भाग लेने वाले योग्य शेयरधारकों का निर्धारण किया जायेगा।
इसी खबर के सहारे बॉश के शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है।
बीएसई में बॉश का शेयर 18,489.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले 18,546.25 रुपये पर खुला। शुरुआत से ही बॉश के शेयर का रुख ऊपर की ओर रहा है। करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 430.70 रुपये या 2.33% की बढ़ोतरी के साथ 18,920.00 रुपये के भाव पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर बॉश की बाजार पूँजी 57,745.24 करोड़ रुपये है।
वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बॉश के शेयर का भाव 22,400.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 16,990.40 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 दिसंबर 2018)