सरकार ने घटायी इंडियन ऑयल (Indian Oil) में हिस्सेदारी, शेयर मजबूत

केंद्र सरकार ने तेल कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) में 2.69% हिस्सेदारी घटायी है।

सरकार ने रिलायंस निप्पॉन लाइफ द्वारा प्रबंधित सीपीएसई ईटीएफ इश्यू के जरिये इंडियन ऑयल के शेयर बेचे हैं। इसके साथ ही इंडियन ऑयल में सरकारी हिस्सेदारी 56.75% से घट कर 54.06% रह गयी है।
बता दें कि सरकार ने ईटीएफ के नये इश्यू में पीएसयू कंपनियों की हिस्सेदारी बेच कर 17,000 करोड़ रुपये जुटाये हैं, जो घरेलू स्तर पर किसी ईटीएफ से जुटायी गयी सर्वाधिक पूँजी है।
इस इश्यू में सरकार ने ऑयल इंडिया के 2.94% शेयरों की बिकवाली की। अब सरकार के पास ऑयल इंडिया की 63.2% हिस्सेदारी रह गयी है।
उधर बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 132.30 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज 133.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 134.20 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। सवा 11 बजे के करीब यह 1.80 रुपये या 1.36% की मजबूती के साथ 134.10 रुपये पर चल रहा है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 213.80 रुपये और निचला स्तर 105.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 दिसंबर 2018)