इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) को मिले 234.11 करोड़ रुपये के ठेके

इंडियन ह्यूम पाइप (Indian Hume Pipe) को 234.11 करोड़ रुपये के 2 ठेके मिले हैं।

कंपनी को दोनों ठेके मध्य प्रदेश जल निगम मर्यादित, भोपाल से प्राप्त हुए हैं। परियोजनाओं में 123.72 करोड़ रुपये की कंडैला बहु ग्राम ग्रामीण जल आपूर्ति योजना शामिल है, जिसमें जाँच और संचालन के अलावा 10 साल तक पूरी योजना का रखरखाव शामिल है।
साथ ही दूसरी 110.39 करोड़ रुपये की गडकोटा बहु ग्राम ग्रामीण जल आपूर्ति योजना है। इस योजना में भी जाँच और संचालन के अलावा 10 साल तक पूरी योजना का देखभाल शामिल है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में इंडियन ह्यूम पाइप का शेयर 16.80 रुपये या 5.67% की तेजी के साथ 312.95 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,516.15 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर 465.00 रुपये के शिखर तक चढ़ा और 220.25 रुपये के निचले भाव तक गिरा है। (शेयर मंथन, 15 दिसंबर 2018)