ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयर करीब 1.5% की मजबूती

कार्बन और ग्रेफाइट उत्पाद निर्माता कंपनी ग्रेफाइट इंडिया (Graphite India) के शेयर में करीब 1.5% की बढ़ोतरी दिख रही है।

दरअसल कंपनी को कर्नाटक राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (केएसपीसीबी) से अपने बेंगलुरु में स्थित को फिर से चालू करने की मंजूरी मिल गयी है। केएसपीसीबी ने कंपनी को ग्रेफाइट इलेक्ट्रॉड संयंत्र का जून 2020 तक संचालन करने की मंजूरी दी है। हालाँकि कंपनी को इस संयंत्र का मौजूदा स्थान बदलना होगा।
केएसपीसीबी ने संयंत्र का 23 नवंबर को निरीक्षण किया था।
बीएसई में ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 848.50 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज जोरदार मजबूती के साथ 875.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में 877.70 रुपये का शिखर छूने के बाद यह मजबूत स्थिति में ही एक दायरे में रहा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 12.50 रुपये या 1.47% की बढ़ोतरी के साथ 861.00 रुपये के भाव पर कारोबार हो रहा है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों की अवधि में ग्रेफाइट इंडिया का शेयर 1,126.40 रुपये तक चढ़ा और नीचे की ओर 597.00 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 18 दिसंबर 2018)