लगातार दूसरे दिन 20% से अधिक उछला सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) का शेयर

अक्षय ऊर्जा उत्पादक सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर में लगातार दूसरे दिन 20% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है।

बता दें कि बुधवार को सुजलॉन एनर्जी ने घोषणा की थी कि कंपनी के आग्रह पर रेटिंग एजेंसी केयर (CARE) ने इसके प्रस्तावित वाणिज्यिक पत्र इश्यू के लिए अपनी रेटिंग वापस ले ली है। सुजलॉन एनर्जी ने यह कदम इसलिए उठाया है क्योंकि न इसने वाणिज्यिक पत्र जारी किये और कंपनी का इस संबंध में कोई इरादा है।
बीएसई में सुजलॉन का शेयर 4.43 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में वृद्धि के साथ 4.53 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 5.34 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है। करीब साढ़े 12 बजे कंपनी के शेयरों में 0.89 रुपये या 20.09% की तेजी के साथ 5.32 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 2,830.12 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में सुजलॉन का शेयर 13.18 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 2.70 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)