सहायक कंपनी शुरू करने की खबर से चढ़ा एनबीसीसी (NBCC) का शेयर

सरकारी निर्माण कंपनी एनबीसीसी (NBCC) ने एक नयी सहायक इकाई शुरू की है।

एनबीसीसी ने दुबई, यूएई में एनबीसीसी डीडब्ल्यूसी-एलएलसी (NBCC DWC-LLC) नाम से एक नयी सहायक कंपनी शुरू की है। एनबीसीसी डीडब्ल्यूसी-एलएलसी को दुबई में आयोजित होने वाले वर्ल्ड एक्सपो-2020 में भारतीय पवैलियन और संबंधित कार्यों के लिए स्थापित किया गया है।
बीएसई में एनबीसीसी का शेयर पिछले बंद स्तर की तुलना में सुबह सपाट 51.60 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी गिरावट के बाद करीब पौने 10 बजे से इसने ऊपर चढ़ना शुरू किया और करीब पौने 2 बजे 53.40 रुपये पर एक शिखर बनाया। करीब सवा 3 बजे कंपनी के शेयरों में 1.50 रुपये या 2.91% की मजबूती के साथ 53.10 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 9,558.00 करोड़ रुपये है।
बता दें कि पिछले 52 हफ्तों में एनबीसीसी का शेयर 109.25 रुपये के शिखर तक चढ़ा, जबकि 46.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। (शेयर मंथन, 22 फरवरी 2019)