वेदांत (Vedanta) की इकाई बंद करेगी नामीबियाई रिफाइनरी

खबरों के अनुसार खनन कंपनी वेदांत (Vedanta) की सहायक कंपनी वेदांत जिंक इंटरनेशनल (Vedanta Zinc International) नामीबिया में स्थित अपनी स्कोर्पियन जिंक रिफाइनरी को बंद करेगी।

दरअसल खनन ठेकेदार द्वारा हड़ताल के बाद रिफाइनरी का स्टॉक कम हो गया है, जिसके कारण वेदांत जिंक इंटरनेशनल इस रिफाइनरी को 5 हफ्तों के लिए बंद रखेगी।
दरअसल 22 फरवरी से 6 मार्च तक चली हड़ताल के दौरान कंपनी ने रिफाइनरी का संचालन जारी रखा, जिसके कारण अयस्क का स्टॉक कम हो गया। इसीलिए अब पर्याप्त स्टॉक स्तर तैयार होने तक रिफाइनरी को बंद रखने का निर्माण लिया गया है।
खबर है कि वेदांत जिंक इंटरनेशनल ने बंद के दौरान रिफाइनरी में रखरखाव का काम करेगी, ताकि बाद में किये जाने वाला काम इसी बीच पूरा हो जाये।
उधर बीएसई में शुक्रवार को वेदांत का शेयर 1.55 रुपये या 0.89% की वृद्धि के साथ 175.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 65,143.87 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 320.95 रुपये और निचला स्तर 145.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 16 मार्च 2019)