तो इन्फोसिस (Infosys) यहाँ करेगी 1 करोड़ डॉलर का निवेश

प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता इन्फोसिस (Infosys) ने 1 करोड़ डॉलर (करीब 70 करोड़ रुपये) का निवेश करने की घोषणा की है।

इन्फोसिस केलिफॉर्निया (अमेरिका) में स्थित कृत्रिम बुद्धिमत्ता (Artificial Intelligence) केंद्रित स्टार्ट-अप (Start-Up) द हाउस फंड II (The House Fund II) में 1 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। लेन-देन के अगले वित्त वर्ष की पहली तिमाही से पहले पूरा होने की उम्मीद है। इस निवेश से इन्फोसिस द हाउस फंड II में 20% से अधिक हिस्सेदारी नहीं मिलेगी।
उधर बीएसई में शुक्रवार को इन्फोसिस का शेयर 3.65 रुपये या 0.49% की वृद्धि के साथ 742.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,24,240.25 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 771.15 रुपये और निचला स्तर 549.50 रुपये रहा है।
इन्फोसिस आमदनी के हिसाब से दूसरी सबसे बड़ी भारतीय आईटी कंपनी है। वहीं इसी मामले में यह दुनिया की 596वीं सबसे बड़ी सार्वजनिक कंपनी है। हाल ही में ब्रिटेन में स्थित प्रमुख ऑटोमोबाइल और एयरोस्पेस रोल्स रॉयस (Rolls-Royce) ने इंजीनियरिंग और डिजिटल सेवाओं के लिए इन्फोसिस को दीर्घकालिक साझेदार के रूप में चुना है। करार के तहत टिकाऊ ऊर्जा के लिए अपने ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए इन्फोसिस रोल्स-रॉयस को इंजीनयिरिंग और डिजिटल समाधान मुहैया करेगी। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2019)