इंडिगो (Indigo) ने इस्तांबुल के लिए शुरू की उड़ान

बाजार हिस्सेदारी के लिहाज से देश की सबसे बड़ी विमानन कंपनी इंडिगो (Indigo) ने दिल्ली से इस्तांबुल (तुर्की) के लिए उड़ान शुरू की है।

साथ ही कंपनी ने ज्यादा से ज्यादा भारतीय शहरों से कई अलग-अलग अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उड़ान शुरू करने का भी ऐलान किया है। इंडिगो की योजना चीन, वियतनाम, ब्रिटेन, म्यनमार और सऊदी अरब के अधिकतम शहरों के लिए भारतीय शहरों से विमान सेवा शुरू करने की योजना है।
खबर है कि एयरलाइन अगले एक-दो सालों में अपने बेड़े में 125 ए321नियो विमानों को भी शामिल कर सकती है। इंडिगो का घरेलू विमान यात्रियों के कुल कारोबार में करीब 40% हिस्सा है।
उधर शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बावजूद इंडिगो में बढ़ोतरी देखने को मिली। बीएसई में इंडिगो का शेयर 4.05 रुपये या 0.28% की वृद्धि के साथ 1,426.85 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 54,849.09 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,520.00 रुपये और निचला स्तर 697.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 23 मार्च 2019)