महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने मिलाया फोर्ड मोटर से हाथ

महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने फोर्ड मोटर (Ford Motor) के साथ नया करार किया है।

साझेदारी के तहत दोनों कंपनियाँ मिल कर भारत और उभरते हुए बाजारों के लिए मध्य आकार की एसयूवी (SUV) कार तैयार करेंगी। गौरतलब है कि नया करार दोनों कंपनियों के बीच सितंबर 2017 में शुरू हुई भागीदारी को आगे बढ़ाने के क्रम में ही किया गया है।
फोर्ड के नये कारोबार मामलों, प्रौद्योगिकी और रणनीतिक मामलों के अध्यक्ष जिम फर्ले के अनुसार इस करार से न सिर्फ महिंद्रा के साथ फोर्ड मौजूदा साझेदारी मजबूत होगी, बल्कि भारत जैसे महत्वपूर्ण उभरते बाजार में कंपनी की प्रतिस्पर्धी क्षमता में भी इजाफा होगा।
याद हो कि करीब एक हफ्ते पहले ही खबर आयी थी कि फोर्ड मोटर भारत में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा के साथ संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित करने के काफी करीब है।
दूसरी तरफ बीएसई में महिंद्रा ऐंड महिंद्रा का शेयर 687.25 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज सुबह मामूली बढ़त के साथ 690.00 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 682.00 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। अंत में यह 3.85 रुपये या 0.56% की गिरावट के साथ 683.40 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 84,959.78 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 992.00 रुपये और निचला स्तर 615.75 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 अप्रैल 2019)