मैक्स वेंचर्स (Max Ventures) की चुकता इक्विटी शेयर पूँजी में हुआ इजाफा

मैक्स वेंचर्स (Max Ventures) की चुकता इक्विटी शेयर पूँजी में बढ़ोतरी हुई है।

कंपनी की चुकता शेयर पूँजी में बढ़ोतरी इक्विटी शेयर आवंटित करने की वजह से हुई है। मैक्स वेंचर्स की नामांकन और पारिश्रमिक समिति ने शुक्रवार को 10 रुपये प्रति वाले 1,130 इक्विटी शेयर आवंटित करने को मंजूरी दी। इससे मैक्स वेंचर्स की शेयर पूँजी 1,46,60,07,820 रुपये से बढ़ कर 1,46,60,19,120 रुपये की हो गयी है।
बता दें कि मैक्स वेंचर्स ने कंपनी द्वारा दिये गये स्टॉक विकल्पों का उपयोग करने पर शेयर आवंटित किये।
दूसरी तरफ बीएसई में गुरुवार को मैक्स वेंचर्स का शेयर 0.95 रुपये या 2.08% की कमजोरी के साथ 44.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 655.31 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 75.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 41.70 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 20 अप्रैल 2019)