38.2% अधिक रहा एसीसी (ACC) का मुनाफा

कारोबारी साल 2017-18 की जनवरी-मार्च तिमाही के मुकाबले वित्त वर्ष 2018-19 की समान अवधि में प्रमुख सीमेंट उत्पादक एसीसी (ACC) के मुनाफे में 38.19% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

कंपनी ने 250.39 करोड़ रुपये के मुकाबले 346.02 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। इस दौरान एसीसी की कुल आमदनी 3,671.95 करोड़ रुपये से 10.99% की बढ़ोतरी के साथ 4,075.71 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी की 3,557 करोड़ रुपये की तुलना में 8% अधिक 3,850 करोड़ रुपये रही। जबकि इसकी बिक्री मात्रा 5.63% की बढ़ोतरी के साथ 75 लाख टन और सीमेंट आमदनी 6.85% अधिक 3,587.08 करोड़ रुपये की रही।
आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एसीसी के नतीजों को कमजोर बताया है, जिनमें आमदनी और एबिटा अनुमान से कम रहे, मगर मुनाफा अन्य आमदनी के सहारे बेहतर रहा।
एसीसी का एबिटा 8.9% बढ़ कर 462.2 करोड़ रुपये रहा, मगर एबिटा मार्जिन 8 आधार अंकों की बढ़ोतरी के साथ 12% रहा।
दूसरी तरफ बीएसई में एसीसी का शेयर 1,657.85 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में सुबह कमजोरी के साथ 1,629.70 रुपये पर खुला। करीब 10 बजे यह 70.85 रुपये या 4.27% की गिरावट के साथ 1,587.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर एसीसी की बाजार पूँजी 29,799.02 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का सर्वाधिक भाव 1,721.10 रुपये और निचला स्तर 1,255.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)