विप्रो (Wipro) के बायबैक में करें आवेदन - एयूएम कैपिटल (AUM Capital)

ब्रोकिंग फर्म एयूएम कैपिटल (AUM Capital) ने प्रमुख आईटी सेवा प्रदाता कंपनी विप्रो (Wipro) के बायबैक में हिस्सा लेने की सलाह दी है।

विप्रो अपने बायबैक ऑफर में 32,30,76,923 इक्विटी शेयर वापस खरीदेगी, जो इसकी कुल चुकता पूँजी के 5.35% हैं। कंपनी 325 रुपये प्रति शेयर की दर से बायबैक पर अधिकतम 10,500 करोड़ रुपये खर्च करेगी।
हालाँकि विप्रो ने अभी बायबैक के लिए रिकॉर्ड तिथि का निर्धारित नहीं किया है। बायबैक में हिस्सा लेने के लिए निवेशकों के पास रिकॉर्ड तिथि पर शेयर होना जरूरी है। गौरतलब है कि विप्रो द्वारा बायबैक के लिए रखा गया भाव इसके सोमवार (23 अप्रैल) के बंद स्तर (291.30 रुपये) से 11.56% अधिक है।
एयूएम कैपिटल ने विप्रो के बायबैक में हिस्सा लेने के लिए दिये तर्कों में कहा है प्रमुख बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी अपने ग्राहकों को डिजिटल दुनिया के लिए अनुकूल बनने के लिए संज्ञानात्मक कंप्यूटिंग, हाइपर-ऑटोमेशन, रोबोटिक्स, क्लाउड, एनालिटिक्स और उभरती प्रौद्योगिकी संबंधी सेवाएँ प्रदान करती है। 6 महाद्वीपों में विप्रो की इकाइयों में 1,70,000 कर्मचारी मौजूद हैं।
वित्तीय मोर्चे पर देखें तो साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में विप्रो की शुद्ध आमदनी 13,768.60 करोड़ रुपये के मुकाबले 8.99% बढ़ कर 15,006.30 करोड़ रुपये और मुनाफा 1,803.00 करोड़ रुपये से 37.74% अधिक 2483.50 करोड़ रुपये रहा। वहीं इसकी ईपीएस (प्रति शेयर आमदनी) 2.99 रुपये से 37.79% बढ़ कर 4.12 रुपये रही। (शेयर मंथन, 24 अप्रैल 2019)