उत्तर प्रदेश में स्टोर बंद करने की घोषणा के बावजूद वी2 रिटेल (V2 Retail) में मजबूती

रिटेल स्टोर श्रृंख्ला कंपनी वी2 रिटेल (V2 Retail) के शेयर में आज करीब 2% की मजबूती आयी है।

वी2 रिटेल ने जिला गौतम बुद्ध नगर (उत्तर प्रदेश) के भंगेल में स्थित अपने एक रिटेल स्टोर को बंद करने की घोषणा की है। हालाँकि कंपनी ने स्टोर बंद करने का कोई कारण नहीं बताया है।
उत्तर प्रदेश में यह स्टोर बंद करने के बाद वी2 रिटेल के 76 स्टोर संचालन में रह गये हैं।
इससे पहले फरवरी में वी2 रिटेल ने उत्तर प्रदेश के ही कुशीनगर में अपने एक नये स्टोर का शुभारंभ किया था।
इस बीच बीएसई में वी2 रिटेल का शेयर 256.10 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले कमजोरी के साथ 253.30 रुपये पर खुल कर साढ़े 11 बजे तक लाल निशान में रहा। मगर इसके बाद शेयर में मजबूती आयी और यह 261.50 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा।
करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 5.10 रुपये या 1.99% की मजबूती के साथ 261.20 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 890.01 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 469.00 रुपये और निचला स्तर 230.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 25 अप्रैल 2019)