ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) ने कमाया जबरदस्त मुनाफा, शेयर मजबूत

वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में ऐक्सिस बैंक (Axis Bank) को 1,505 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ।

हालाँकि पिछले कारोबार की साल की समान तिमाही में ऐक्सिस बैंक को 2,188.8 करोड़ रुपये के भारी घाटे में रहा था। वहीं साल दर साल आधार पर ऐक्सिस बैंक की शुद्ध ब्याज आमदनी 21% की बढ़त के साथ 5,706 करोड़ रुपये, शुल्क आमदनी 23% अधिक 3,020 करोड़ रुपये और गैर-ब्याज आमदनी 2,789 करोड़ रुपये से 26% बढ़ कर 3,526 करोड़ रुपये हो गयी।
बैंक के प्रोविजन 2,711 करोड़ रुपये के रहे, जो अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 3,046 करोड़ रुपये के रहे थे। बैंक का शुद्ध ब्याज मार्जिन ठीक पिछली तिमाही में 3.47% से की तुलना में 3.44%, शुद्ध एनपीए अनुपात 2.36% से घट कर 2.06% और सकल एनपीए अनुपात 5.75% के मुकाबले 5.26% रह गया।
दिसंबर समाप्ति पर बैंक का पूँजी पर्याप्तता अनुपात (सीएआर) 15.84% रहा, जबकि तिमाही दर तिमाही आधार पर प्रोविजन कवरेज अनुपात 75% की तुलना में 77% हो गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने संपत्ति गुणवत्ता में सुधार के साथ बैंक के नतीजों को शानदार बताया है।
उधर बीएसई में ऐक्सिस बैंक का शेयर 740.85 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 761.30 रुपये पर खुला है। करीब 10 बजे यह 11.85 रुपये या 1.60% की वृद्धि के साथ 752.70 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 1,93,761.89 करोड़ रुपये है। (शेयर मंथन, 26 अप्रैल 2019)