इंडियन ऑयल (Indian Oil) ने कमाया 6,005 करोड़ रुपये का मुनाफा

2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में सरकारी तेल-गैस कंपनी इंडियन ऑयल (Indian Oil) को 6,004.88 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।

इसके मुकाबले पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 8.6% कम 5,527.46 करोड़ रुपये रहा था। साल दर साल आधार पर ही जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी की शुद्ध आमदनी 1,39,430.83 करोड़ रुपये से 6.3% बढ़ कर 1,48,234.18 करोड़ रुपये रही।
गौरतलब है कि कंपनी का औसत सकल रिफाइनिंग मार्जिन 8.49 डॉलर प्रति बैरल के मुकाबले गिर कर 5.41 डॉलर प्रति बैरल रह गयी। बेहतर आमदनी में बढ़ोतरी के सहारे इसका एबिटा 8.2% बढ़ कर 5,029.35 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 6 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 3.4% हो गया।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने इंडियन ऑयल के नतीजों पर टिप्पणी में कहा है कि रिफाइनिंग सेगमेंट में अपेक्षाकृत बेहतर प्रदर्शन से कंपनी का मुनाफा अनुमान से ज्यादा रहा। ब्रोकिंग फर्म इंडियन ऑयल के लिए 4185.3 करोड़ रुपये के मुनाफे का अंदाजा लगाया था।
वहीं शुक्रवार को बीएसई में इंडियन ऑयल का शेयर 1.15 रुपये या 0.76% की कमजोरी के साथ 149.70 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,45,385.79 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 177.20 रुपये और निचला स्तर 105.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 मई 2019)