जिंदल स्टील (Jindal Steel) को 2,713.34 करोड़ रुपये का जबरदस्त घाटा

2019 की जनवरी-मार्च तिमाही में जिंदल स्टील (Jindal Steel) को 2,713.34 करोड़ रुपये का जोरदार घाटा हुआ है।

वहीं जिंदल स्टील को 2018 की समान अवधि में भी 424.69 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। साल दर साल आधार पर ही जिंदल स्टील की तिमाही आमदनी 8,598.77 करोड़ रुपये से 18.14% की बढ़ोतरी के साथ 10,158.95 करोड़ रुपये रही। कंपनी के कुल व्यय भी 8,493.57 करोड़ रुपये से बढ़ कर 11,850.61 करोड़ रुपये के रहे।
इस दौरान जिंदल स्टील का एबिटा 2,137.02 करोड़ रुपये से 13.68% की गिरावट के साथ 1,844.72 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन करीब 700 आधार अंक घट कर 18% रह गया।
इसके अलावा साल दर साल आधार पर ही जिंदल स्टील की कच्चे माल की लागत 2,992.5 करोड़ रुपये से बढ़ कर 3,680.2 करोड़ रुपये और मूल्यह्रास और परिशोधन खर्च 147% की बढ़ोतरी के साथ 2,373.3 करोड़ रुपये के रहे। कंपनी का तिमाही उत्पादन 14% बढ़ कर 19.5 लाख टन रहा।
जोरदार के घाटे के कारण आज कंपनी का शेयर दबाव में है। बीएसई में जिंदल स्टील का शेयर 163.15 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में कमजोरी के साथ 154.90 रुपये पर खुला। करीब 11.35 बजे कंपनी के शेयरों में 16.25 रुपये या 9.96% की कमजोरी के साथ 146.90 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर जिंदल स्टील की बाजार पूँजी 14,219.13 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 250.60 रुपये और निचला स्तर 123.30 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)