वेदांत (Vedanta) को नीलामी में मिले 02 तांबा ब्लॉक

खनन कंपनी वेदांत (Vedanta) को नीलामी में 02 तांबा ब्लॉक हासिल हुए हैं।

वेदांत को महाराष्ट्र में तांबे के दो ब्लॉक के लिए प्रमुख बोलीदाता घोषित किया गया है। थानेवसना (768.82 हेक्टर) और दुबारपेठ (816.29 हेक्टर) नामक ये ब्लॉक महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में हैं।
बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने इन दो ब्लॉकों के लिए ई-नीलामी के जरिये 01 फरवरी 2019 को निविदाएँ मांगी थी। वेदांत के अनुसार इन ब्लॉकों में खास खोज की जरूरत पड़ेगी और समय के साथ यह प्रक्रिया शुरू होगी।
दूसरी तरफ बीएसई में वेदांत का शेयर 165.45 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सपाट 165.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 167.40 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 12 बजे कंपनी के शेयरों में 1.25 रुपये या 0.76% की बढ़ोतरी के साथ 166.70 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर वेदांत की बाजार पूँजी 61,928.50 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 270.65 रुपये और निचला स्तर 145.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)