ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में पेश की नयी दवा

प्रमुख दवाई निर्माता कंपनी ल्युपिन (Lupin) ने अमेरिकी बाजार में एक नयी दवा उतारी है।

ल्युपिन ने अमेरिका में बुडेसोनाइड प्रश्वसन सस्पेंशन दवा पेश की है, जिसके लिए इसे पहले ही अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक यूएसएफडीए (USFDA) की मंजूरी मिल गयी है। बुडेसोनाइड एक अन्य दवा कंपनी पल्मीकॉर्ट फार्मा (AstraZeneca Pharma) की पल्मीकॉर्ट (Pulmicort) का जेनेरिक संस्करण है।
बुडेसोनाइड की अमेरिका में मार्च 2019 तक पिछले एक साल की अवधि में बिक्री करीब 38.54 करोड़ डॉलर की रही थी। इस दवा का इस्तेमाल 12 महीने से 8 वर्ष की आयु के बच्चों में अस्थमा और रोगनिरोधी चिकित्सा के रूप में किया जाता है।
नयी दवा पेश करने की खबर से ल्युपिन के शेयर को सहारा मिला है। बीएसई में ल्युपिन का शेयर 747.55 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में 756.90 रुपये पर खुल कर पौने 10 बजे तक 741.55 रुपये के निचले स्तर तक गिरा। निचले स्तरों से ही ल्युपिन ने दिन में पौने 1 बजे के आस-पास 760.85 रुपये का ऊपरी स्तर छुआ। करीब 3 बजे ल्युपिन के शेयरों में 8.05 रुपये या 1.08% की मजबूती के साथ 755.60 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 34,194.28 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 986.00 रुपये और निचला स्तर 720.40 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 मई 2019)