शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : बैंक ऑफ बड़ौदा, थर्मेक्स, कमिंस इंडिया, सन टीवी नेटवर्क और इंद्रप्रस्थ गैस

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें बैंक ऑफ बड़ौदा, थर्मेक्स, कमिंस इंडिया, सन टीवी नेटवर्क और इंद्रप्रस्थ गैस शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - सन टीवी नेटवर्क, इक्लर्क्स सर्विसेज, इरोज इंटरनेशनल, इंद्रप्रस्थ गैस, जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, हेल्थकेयर ग्लोबल एंटरप्राइजेज, एमईपी इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, नोवार्टिस इंडिया, 3पी लैंड होल्डिंग्स, ए2जेड इन्फ्रा इंजीनियरिंग, आरवी डेनिम्स ऐंड एक्सपोर्ट्स, अभिनव कैपिटल सर्विसेज, आदिनाथ एक्जिम रिसोर्स, ऑलसेक टेक्नोलॉजीज और अमरदीप इंडस्ट्रीज
बैंक ऑफ बड़ौदा - बैंक को तिमाही में 991.4 करोड़ रुपये का घाटा।
थर्मेक्स - तिमाही में मुनाफा 67.6% की बढ़ोतरी के साथ 126.9 करोड़ रुपये।
कमिंस इंडिया - जनवरी-मार्च तिमाही में मुनाफा 12.6% घट कर 140.9 करोड़ रुपये रह गया।
फ्यूचर कंज्यूमर - कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में 7.5 करोड़ रुपये का घाटा।
गुजरात स्टेट फर्टिलाइजर्स - जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का मुनाफा 36.3% घट कर 99.7 करोड़ रुपये रह गया।
एचडीएफसी बैंक - बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले शेयरों के उप-विभाजन को मंजूरी दी।
आईटीआई - कंपनी ने 2019-20 के लिए दूरसंचार विभाग के साथ करार किया।
लार्सन ऐंड टुब्रो - कंपनी ने 2000 करोड़ रुपये के डिबेंचर जारी किये।
नितिन फायर प्रोटेक्शन - भरत शाह ने कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी के रूप में इस्तीफा दे दिया। (शेयर मंथन, 23 मई 2019)