बाटा इंडिया (Bata India) के मुनाफे में 69.47% की बढ़ोतरी

साल दर साल आधार पर वित्त वर्ष 2018-19 की चौथी तिमाही में बाटा इंडिया (Bata India) के मुनाफे में 69.47% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

बाटा इंडिया ने 52.08 करोड़ रुपये के मुकाबले 88.26 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया।
इसके अलावा बाटा की शुद्ध आमदनी 632.31 करोड़ रुपये से 7.44% बढ़ कर 679.39 करोड़ रुपये रही। सालाना आधार पर कंपनी का एबिटा 14.9% अधिक 94.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 90 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 13.9% रहा।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के अनुसार बाटा इंडिया के वित्तीय नतीजे सुस्त रहे, जिनमें आमदनी और एबिटा अनुमान से कम रहे। हालाँकि कंपनी का मुनाफा उच्च अन्य आमदनी और कम कर की दर से मुनाफा अपेक्षाकृत अनुमान से अधिक रहा।
ब्रोकिंग फर्म ने बाटा इंडिया के लिए 73.2 करोड़ रुपये के मुनाफे और 715.3 करोड़ रुपये की आमदनी का अनुमान लगाया था।
दूसरी तरफ बीएसई में बाटा इंडिया का शेयर शुक्रवार को 26.50 रुपये या 1.94% की गिरावट के साथ 1,340.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 17,226.55 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,478.40 रुपये और निचला स्तर 740.00 रुपये का रहा है। (शेयर मंथन, 25 मई 2019)