पाँच साल के निचले स्तर पर बंद हुआ यस बैंक (Yes Bank)

यस बैंक (Yes Bank) का शेयर 13% गिर कर 5 सालों के निचले स्तर पर बंद हुआ।

हाल ही में गैर-कार्यकारी निदेशक अजय कुमार के बाद एक और गैर-कार्यकारी स्वतंत्र निदेशक मुकेश सभरवाल ने इस्तीफा दे दिया है। सभरवाल ने अपनी अकादमिक गतिविधियों को वक्त देने के लिए बैंकिंग जिम्मेदारी छोड़ी है।
वहीं बैंक के पूर्व सीईओ और सह-प्रमोटर राणा कपूर ने ट्विटर के जरिये जानकारी दी कि उनकी बैंक के बोर्ड दोबारा शामिल होने की कोई योजना नहीं है। साथ ही उन्होंने बैंक के मौजूदा बोर्ड पर भरोसा जताया है।
बीएसई में यस बैंक का शेयर 134.65 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज कमजोरी के साथ 130.80 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 116.10 रुपये के 5 सालों के निचले स्तर तक गिरा।
अंत में यह 17.45 रुपये या 12.96% की कमजोरी के साथ 117.20 रुपये के भाव पर चल रहा है। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 27,154.76 करोड़ रुपये की है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 404.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जून 2019)