बजाज होल्डिंग्स (Bajaj Holdings) ने महाराष्ट्र स्कूटर्स में बढ़ायी हिस्सेदारी

बजाज होल्डिंग्स (Bajaj Holdings) ने वाहन निर्माता कंपनी महाराष्ट्र स्कूटर्स (Maharashtra Scooters) में हिस्सेदारी बढ़ायी है।

इस घोषणा से बजाज होल्डिंग्स के शेयर को सहारा मिलता दिख रहा है, जबकि महाराष्ट्र स्कूटर्स के शेयरों में बिकवाली देखने को मिल रही है।
गौरतलब है कि बजाज होल्डिंग्स ने महाराष्ट्र स्कूटर की 27% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इससे महाराष्ट्र स्कूटर्स में बजाज होल्डिंग्स की कुल 51% हो गयी है। यह सौदा उच्चतम न्यायालय के 9 जनवरी 2019 को दिये गये उस आदेश के अनुसार हुआ है, जिसमें पश्चिमी महाराष्ट्र विकास निगम को निर्देश दिया गया था कि वह मध्यस्था फैसले की तारीख यानी 14 जनवरी 2006 से वार्षिक 18% ब्याज के साथ 232 रुपये प्रति शेयर निर्धारित राशि के भुगतान के बाद बजाज होल्डिंग्स को महाराष्ट्र स्कूटर्स के 30,85,712 इक्विटी शेयर हस्तांतरित करे।
बीएसई में बजाज होल्डिंग्स का शेयर 3,539.70 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 3,598 रुपये पर खुला। अभी तक के सत्र में 3,643.95 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ने के बाद करीब 12.40 बजे कंपनी के शेयरों में 55.30 रुपये या 1.56% की मजबूती के साथ 3,595.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 40,010.02 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में इसके शेयर का सर्वाधिक भाव 3,799.00 रुपये और निचला स्तर 2,203.65 रुपये रहा है।
वहीं इस समय महाराष्ट्र स्कूटर्स का शेयर 181.20 रुपये या 3.87% की कमजोरी के साथ 4,495.00 रुपये पर कारोबार हो रहा है। (शेयर मंथन, 18 जून 2019)