शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : अदाणी ग्रीन एनर्जी, अमारा राजा, एनटीपीसी, एचडीएफसी और अपोलो हॉस्पिटल्स

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें अदाणी ग्रीन एनर्जी, अमारा राजा, एनटीपीसी, एचडीएफसी और अपोलो हॉस्पिटल्स शामिल हैं।

एचडीएफसी और अपोलो हॉस्पिटल्स - एचडीएफसी अपोलो म्यूनिख हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी 51.2% हिस्सेदारी खरीद सकती है।
बंगाल ऐंड असम कंपनी - कंपनी ने विलय योजना के लिए फ्लोरेंस इन्वेस्टेक और जे के फेनर के शेयरधारकों को इक्विटी शेयर आवंटित किये हैं।
अदाणी ग्रीन एनर्जी - सहायक कंपनी को 600 मेगावाट की विंड सौर उर्जा परियोजना मिली।
रिलायंस पावर - कंपनी को मध्य प्रदेश के सासन यूएमपीपी में नये पर्यावरण मानदंडों को पूरा करने के लिए सीईआरसी की अनुमति मिली।
ओएनजीसी - सहायक कंपनी ओएनजीसी विदेश, साझेदार मोजाम्बिक में 20 अरब डॉलर का निवेश करने को तैयार।
पीएनबी - बोर्ड ने बॉन्ड जारी करके 1,500 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी।
एस्सेल प्रोपैक - एस्सेल प्रोपैक 30 करोड़ रुपये तक के वाणिज्यिक पत्र जारी करेगी।
अमारा राजा - बोर्ड ने प्रति शेयर 5.08 रुपये के लाभांश के भुगतान का निर्णय लिया।
एनटीपीसी - कंपनी को राजस्थान में 160 मेगावाट की परियोजना मिली।
साउथ इंडियन बैंक - आरबीआई ने बैंक सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के कारण बैंक पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। (शेयर मंथन, 20 जून 2019)