मूडीज ने अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के प्रस्तावित विदेशी मुद्रा बॉन्डों को दी बीएए3 रेटिंग

मूडीज (Moody's) ने देश की सबसे बड़ी निजी मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर अदाणी पोर्ट्स (Adani Ports) के बॉन्डों के लिए रेटिंग जारी की है।

अंतरराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी ने अदाणी पोर्ट्स के प्रस्तावित विदेशी मुद्रा बॉन्डों को 'स्थिर' (Stable) नजरिये के साथ 'बीएए3' रेटिंग दी है।
हालाँकि अदाणी पोर्ट्स के बॉन्डों को दो अन्य प्रमुख रेटिंग एजेंसियों, फिच रेटिंग्स (Fitch Ratings) और एसऐंडपी ग्लोबल रेटिंग्स (S&P Global ratings), ने स्थिर नजरिये के साथ 'बीबीबी-' रेटिंग दी है।
गौरतलब है कि विदेशी मुद्रा बॉन्ड जारी करके जुटायी जाने वाली पूँजी से अदाणी पोर्ट्स की योजना पूँजीगत व्यय, मौजूदा कर्जदारी के कुछ हिस्से का पुनर्गठन और बाहरी वाणिज्यिक ऋण दिशानिर्देशों के तहत अन्य अनुमेय उपयोग करने की है।
दूसरी तरफ शुक्रवार को बाजार में गिरावट के बावजूद बीएसई में अदाणी पोर्ट्स का शेयर 0.85 रुपये या 0.21% की वृद्धि के साथ 402.10 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर अदाणी पोर्ट्स की बाजार पूँजी 83,272.97 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 430.00 रुपये और निचला स्तर 293.95 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 22 जून 2019)