संयुक्त उद्यम लिए एनटीपीसी (NTPC) और पावर ग्रिड (Power Grid) के बीच करार

विद्युत क्षेत्र की दो सरकारी कंपनियों, एनटीपीसी (NTPC) और पावर ग्रिड (Power Grid), ने संयुक्त उद्यम बनाने के लिए हाथ मिलाया है।

करार के तहत एक संयुक्त उद्यम कंपनी स्थापित की जायेगी, जिसमें एनटीपीसी और पावर ग्रिड दोनों की 50-50% शेयरधारिता होगी। संयुक्त उद्यम बनाने के पीछे दोनों कंपनियों का उद्देश्य देश के विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वितरण क्षेत्रों में बिजली वितरण के लिए व्यवसाय शुरू करना और संबंधित गतिविधियों का प्रबंधन करना है।
हालाँकि अभी संयुक्त उद्यम की शुरुआत के लिए एनटीपीसी और पावर ग्रिड को सरकार से जरूरी मंजूरियाँ लेनी होंगी।
बीएसई में पावर ग्रिड का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 199.95 रुपये पर खुला और कारोबार के दौरान 200.30 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। 197.60 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद अंत में यह 0.70 रुपये या 0.35% की गिरावट के साथ 199.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,04,239.42 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 204.70 रुपये और निचला स्तर 173.05 रुपये रहा है।
वहीं एनटीपीसी का शेयर 0.95 रुपये या 0.71% की वृद्धि के साथ 135.50 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 24 जून 2019)