तो इसलिए होने जा रही है एसबीआई (SBI) के केंद्रीय बोर्ड की बैठक

01 जुलाई को 3 लाख करोड़ रुपये से अधिक की बाजार पूँजी वाले देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई (SBI) के केंद्रीय बोर्ड की बैठक होने जा रही है।

उस बैठक में चालू वित्त वर्ष के दौरान ऋण प्रतिभूति जारी करके पूँजी जुटाने पर विचार किया जायेगा। बैंक घरेलू या अंतरराष्ट्रीय बाजार में डॉलर और/या भारतीय मुद्रा में पूँजी जुटायेगा।
इस घोषणा के बाद एसबीआई के शेयर में मजबूती देखने को मिल रही है। बीएसई में बैंक का शेयर पिछले बंद भाव की तुलना में सपाट 358.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 362.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो 364 रुपये के इसके पिछले 52 हफ्तों के काफी करीब है।
करीब पौने 11 बजे बैंक के शेयरों में 3.50 रुपये या 0.98% की मजबूती के साथ 361.50 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,22,669.33 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 247.65 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 27 जून 2019)