एसबीआई (SBI) ने ऑनलाइन बैंकिंग ग्राहकों के लिए समाप्त किया तत्काल भुगतान सेवा शुल्क

खबरों के अनुसार देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई (SBI) अपने इंटरनेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग और योने (YONO) ग्राहकों के लिए 01 अगस्त से तत्काल भुगतान सेवा (Immediate Payment Service) या आईएमपीएस शुल्क समाप्त करने जा रहा है।

इससे पहले एसबीआई तत्काल निपटान (Real-time Dross Settlement) या आरटीजीएस (RTGS) और नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर या एनईएफटी (NEFT) पर भी योनो, इंटरनेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग उपभोक्ताओं के लिए 1 जुलाई से खत्म कर चुका है।
बैंक ने यह फैसला आरबीआई (RBI) और सरकार के डिजिटल लेन-देन को बढ़ावा देने के उद्देश्य के लिहाज से लिया है।
आईएमपीएस 24 घंटे और सप्ताह के सातों दिन उपयोग में आ सकने वाली सेवा है। इसके जरिये तुरंत सामने वाले के खाते में पैसा हस्तांतरित हो जाता है। इस सेवा का लाभ छुट्टी के दिन भी उठाया जा सकता है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में एसबीआई का शेयर 0.45 रुपये या 0.12% की वृद्धि के साथ 363.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 3,24,454.25 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 373.40 रुपये और निचला स्तर 247.65 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2019)