तो अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) को इसलिए चाहिए शेयरधारकों की मंजूरी

अदाणी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) ने शेयरों, डिबेंचरों या अन्य प्रतिभूतियों के माध्यम से 5,000 करोड़ रुपये जुटाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी माँगी है।

कंपनी यह रकम एक या अधिक किस्तों में, एक या अधिक मुद्रा में ग्लोबल डिपॉजिटरी प्राप्ति, अमेरिकन डिपॉजिटरी प्राप्ति, परिवर्तनीय तरजीही शेयर या कन्वर्टिबल डिबेंचर या अन्य प्रतिभूतियों सहित इक्विटी शेयर जारी करके जुटायेगी। कंपनी के शेयरधारकों की वार्षिक आम बैठक 7 अगस्त 2019 को होगी।
उधर शुक्रवार को बीएसई में अदाणी ग्रीन एनर्जी का शेयर 0.15 रुपये या 0.30% की वृद्धि के साथ 49.55 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 7,749.69 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में कंपनी के शेयर का उच्चतम स्तर 77.60 रुपये और निचला स्तर 28.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2019)