शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : टाटा मेटालिक्स, अशोक लेलैंड, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीएफसी बैंक और ग्रीव्स कॉटन

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें टाटा मेटालिक्स, अशोक लेलैंड, एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, एचडीएफसी बैंक और ग्रीव्स कॉटन शामिल हैं।

आज तिमाही नतीजे - एचडीएफसी एसेट मैनेजमेंट कंपनी, टीवी 18 ब्रॉडकास्ट, नेटवर्क 18 मीडिया, नेक्स्ट मीडियावर्क्स, फेडरल बैंक, एग्रो टेक फूड्स, डीसीबी बैंक, 5पैसा कैपिटल, जय भारत मारुति
ऑटोमोटिव स्टैम्पिंग्स - कंपनी को अप्रैल-जून तिमाही में 9.5 करोड़ रुपये का घाटा हुआ।
कमिंस इंडिया - संदीप सिन्हा ने 17 अगस्त को प्रबंध निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया।
टाटा मेटालिक्स - कंपनी का मुनाफा 30.39 करोड़ रुपये से घट कर 19.62 करोड़ रुपये रह गया।
ब्रिगेड एंटरप्राइजेज - कंपनी ने 1:2 के अनुपात में प्रमोटर समूह को 269 रुपये प्रति शेयर पर 42.75 लाख शेयरों में परिवर्तनीय 42.75 लाख वारंट जारी करने का प्रस्ताव रखा।
जिंदल कॉटेक्स - कंपनी ने कनिक शर्मा को अध्यक्ष नियुक्त किया।
अशोक लेलैंड - कमजोर माँग के कारण 16 जुलाई से 24 जुलाई तक पंतनगर संयंत्र बंद रहेगा।
आदित्य बिड़ला फैशन - कंपनी ने फिनेस इंटरनेशनल डिजाइन में 51% हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया।
एचडीएफसी बैंक - बोर्ड 20 जुलाई को विशेष लाभांश देगा।
जयप्रकाश एसोसिएट्स - चंद्र प्रकाश जैन ने स्वतंत्र निदेशक के रूप में इस्तीफा दे दिया।
ग्रीव्स कॉटन - कंपनी ने सहायक कंपनी एम्पीयर व्हीकल्स के 10.69 लाख अतिरिक्त शेयर अधिग्रहित किये। (शेयर मंथन, 16 जुलाई 2019)