एमसीएक्स (MCX) के मुनाफे में 496% की जबरदस्त बढ़ोतरी

स्वतंत्र कमोडिटी एक्सचेंज एमसीएक्स (MCX) का शेयर आज 7% से ज्यादा की शानदार बढ़ोतरी दिख रही है।

साल दर साल आधार पर 2019 की अप्रैल-जून तिमाही में एमसीएक्स के शुद्ध लाभ में 496% की जोरदार बढ़ोतरी हुई। कंपनी ने 2018 की समान अवधि में 7.33 करोड़ रुपये के मुकाबले 43.70 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। कुल आमदनी में 30% की बढ़ोतरी से एमसीएक्स के मुनाफे को सहारा मिला, जो 85.43 करोड़ रुपये से बढ़ कर 110.84 करोड़ रुपये रही।
इस दौरान एमसीएक्स का एबिटा 37.47 करोड़ रुपये से 58% की बढ़ोतरी के साथ 59.09 करोड़ रुपये रहा। तिमाही में एमसीएक्स का एबिटा मार्जिन 53% और मुनाफा मार्जिन 39% रहा। वहीं एक्सचेंज पर औसत दैनिक कारोबार 12.8% की बढ़ोतरी के साथ 27,473 करोड़ रुपये रहा।
उधर बीएसई में एमसीएक्स का शेयर मजबूत स्थिति में है। एमसीएक्स का शेयर 813.55 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 820.10 रुपये पर खुल कर अच्छी स्थिति बना हुआ है।
करीब साढ़े 10 बजे एमसीएक्स का शेयर 59.45 रुपये या 7.31% की बढ़ोतरी के साथ 873.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 4,455.98 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 917.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 643.50 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)