लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक करेगी आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनी का अधिग्रहण

प्रमुख प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग, निर्माण, विनिर्माण और वित्तीय सेवा प्रदाता लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक (Larsen & Toubro Infotech) ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) विशेषज्ञ कंपनी लिम्बिक सॉल्युशंस (Lymbyc Solutions) के अधिग्रहण का सौदा किया है।

38 करोड़ रुपये के सौदे में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक लिम्बिक के चेन्नई और टेक्सास (अमेरिका) में स्थित दफ्तरों का भी अधिग्रहण करेगी।
लिम्बिक को खरीदने से लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक की उन्नत विश्लेषिकी (Advanced Analytics), प्राकृतिक भाषा प्रोसेसिंग और डेटा विजुअलाइजेशन क्षमताओं में इजाफा होगा।
बता दें कि इस सौदे से पहले ही पिछले एक साल से ये दोनों कंपनियाँ रणनीतिक साझेदार रही हैं। इन्होंने मिल कर कई प्रमुख वैश्विक उद्यमों को विशेष समाधान सुविधाएँ दी हैं।
उधर बीएसई में लार्सन ऐंड टुब्रो इन्फोटेक का शेयर 1,648.20 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मामूली बढ़ोतरी के साथ 1,650.00 रुपये पर खुला। शुरुआत में थोड़ी उठापटक के बाद यह पौने 10 बजे के करीब 1,673.85 रुपये तक ऊपर गया, मगर ऊपरी स्तरों पर टिका नहीं रह सका।
करीब सवा 11 बजे कंपनी के शेयरों में 3.20 रुपये या 0.19% की कमजोरी के साथ 1,645.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,545.54 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 1,990.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 1,438.25 रुपये के निचले भाव तक फिसला है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)