ऑयल इंडिया, ओएनजीसी और वेदांत ने किया तेल ब्लॉकों के लिए करार

खबरों के अनुसार ऑयल इंडिया (Oil India), ओएनजीसी (ONGC) और वेदांत (Vedanta) ने सरकार के साथ तेल ब्लॉकों के लिए करार किया है।

इन कंपनियों ने उन तेल ब्लॉकों के लिए खोज और उत्पादन समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं, जिनके लिए इन्हें इसी साल हुई नीलामी में सफलता मिली थी। ओपन एकरेज लाइसेंसिंग नीति के दूसरे और चरण में कुल 32 में से ऑयल इंडिया को 12, वेदांत को 10 और ओएनजीसी को 8 तेल ब्लॉकों के लिए कामयाबी मिली थी।
घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार ने नये तेल ब्लॉकों की नीलामी की थी। मंगलवार 16 जुलाई को हुए एक कार्यक्रम में इन कंपनियों ने सरकार के साथ समझौते पर हस्ताक्षर किये।
उधर बीएसई में ओएनजीसी का शेयर 152.35 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले कमजोरी के साथ 152.05 रुपये पर खुल कर सुबह से ही दबाव में है। अभी तक के कारोबार में यह 149.10 रुपये के निचले तक फिसला है।
करीब 2 बजे कंपनी के शेयरों में 3.25 रुपये या 2.13% की गिरावट के साथ 149.10 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 1,91,343.54 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में बैंक का शेयर 185.00 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा और 127.90 रुपये के निचले भाव तक फिसला है।
इस समय ऑयल इंडिया का शेयर 1.22% की गिरावट के साथ 170.25 रुपये पर है, जबकि वेदांत का शेयर 0.63% की बढ़ोतरी के साथ 167.90 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 17 जुलाई 2019)