डीबी कॉर्प (DB Corp) के मुनाफे और आमदनी में गिरावट

वित्त वर्ष 2018-19 की अप्रैल-जून तिमाही के मुकाबले 2019-20 की समान तिमाही में डीबी कॉर्प (DB Corp) के शुद्ध लाभ में 4% की गिरावट आयी।

कंपनी का मुनाफा 97.65 करोड़ रुपये की तुलना में घट कर 93.7 करोड़ रुपये रह गया। इसकी शुद्ध आमदनी 632.3 करोड़ रुपये से 4.16% की गिरावट के साथ 607 करोड़ रुपये रही।
हालाँकि डीबी कॉर्प का एबिटा 4.5% की बढ़ोतरी के साथ 175.5 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 94 आधार अंकों की वृद्धि के साथ 27.5% रहा।
साल दर साल आधार पर ही डीबी कॉर्प की प्रिंट और डिजिटल विज्ञापन आमदनी 4.4% की गिरावट के साथ 404.8 करोड़ रुपये, रेडियो विज्ञापन आमदनी 19.1% अधिक 37.3 करोड़ रुपये और प्रसार आमदनी 2.3% गिरावट के साथ 131.4 करोड़ रुपये रही।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज के मुताबिक कमजोर विज्ञापन आमदनी की वजह से डीबी कॉर्प की शुद्ध आमदनी अनुमान से कम रही। हालाँकि मुनाफा अनुमान से बेहतर रहा। ब्रोकिंग फर्म ने डीपी कॉर्प के 85.7 करोड़ रुपये के मुनाफे का अनुमान लगाया था।
बीएसई में डीपी कॉर्प का शेयर 171.90 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 176.90 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 184.75 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा। अंत में यह 4.35 रुपये या 2.53% की मजबूती के साथ 176.25 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 3,083.13 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 268.40 रुपये और निचला स्तर 152.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 18 जुलाई 2019)