हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) के मुनाफे में 8% की गिरावट

वित्त वर्ष 2019-20 की पहली तिमाही में जस्ता, सीसा और चांदी की उत्पादक हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) का मुनाफा साल दर साल आधार पर 8% घटा।

कंपनी का मुनाफा पिछले कारोबारी साल की समान अवधि में 1,918 करोड़ रुपये से घट कर 1,765 करोड़ रुपये और शुद्ध आमदनी भी 5,258 करोड़ रुपये से 8% की गिरावट के साथ 4,924 करोड़ रुपये रह गयी।
इस दौरान हिंदुस्तान जिंक का एबिटा 11% की गिरावट के साथ 2,480 करोड़ रुपये और एबिटा मार्जिन 140 आधार अंक घट 49.7% रह गया। सालाना आधार पर ही हिंदुस्तान जिंक की चांदी बिक्री में 5% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी, जबकि सीसा में 6% और जिंक में 8% की गिरावट दर्ज की गयी।
हिंदुस्तान जिंक का रिफाइंड धातु उत्पादन 3%, चांदी उत्पादन 15% और खनन धातु उत्पादन में 1% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।
प्रमुख ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने हिंदुस्तान जिंक के नतीजों को संतुलित बताया है, जिनमें आमदनी, मुनाफा और एबिटा इसके अनुमान से अधिक रहे।
दूसरी तरफ बीएसई में हिंदुस्तान जिंक का शेयर 225.00 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में बढ़ोतरी के साथ 229.80 रुपये पर खुला, जो कारोबार के दौरान इसका ऊपरी स्तर भी रहा। मगर सत्र के बीच में कंपनी का शेयर 217.95 रुपये के 52 हफ्तों के निचले स्तर भी फिसला।
अंत में कंपनी का शेयर 5.25 रुपये या 2.33% की कमजोरी के साथ 219.75 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 92,851.39 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 308.90 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)