एचपीएल इलेक्ट्रिक (HPL Electric) ने प्रो कबड्डी लीग की हरियाणा स्टीलर्स के साथ किया करार

विद्युत उपकरण निर्माता कंपनी एचपीएल इलेक्ट्रिक (HPL Electric) ने प्रो कबड्डी लीग (Pro Kabaddi League) या पीकेएल की एक टीम हरियाणा स्टीलर्स (Haryana Steelers) के साथ करार किया है।

एचपीएल इलेक्ट्रिक ने पीकेएल के सातवें सीजन में हरियाणा स्टीरलर्स के साथ आधिकारिक एलईडी और स्विचगियर भागीदार के रूप में समझौता किया है।
समझौते के तहत हरियाणा स्टीलर्स के खिलाड़ियों की जर्सी पर एचपीएल इलेक्ट्रिक का लोगो (Logo) मौजूद होगा। एचपीएल इलेक्ट्रिक योजना करार के जरिये अपने ब्रांड की पहुँच बढ़ाने, ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता आधार तक पहुँचने और उत्तर भारत में अपनी स्थिति मजबूत करने की है।
दूसरी तरफ बीएसई में एचपीएल इलेक्ट्रिक का शेयर शुक्रवार को 2.30 रुपये या 4.47% की गिरावट के साथ 49.15 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 316.04 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 93.40 रुपये और निचला स्तर 44.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 जुलाई 2019)