महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने खरीदी श्रीलंकाई कंपनी में हिस्सेदारी

वाहन निर्माता महिंद्रा ऐंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) ने श्रीलंका की वित्तीय सेवा प्रदाता कंपनी आइडियल फाइनेंस (Ideal Finance) की 58.20% हिस्सेदारी खरीदी है।

महिंद्रा ने यह सौदा 200.30 करोड़ श्रीलंकाई रुपयों (भारतीय 80.7 करोड़ रुपये) में किया है। गौरतलब है कि 50% से अधिक हिस्सेदारी अधिग्रहित करने के कारण आइडियल फाइनेंस महिंद्रा की सहायक कंपनी बन गयी है।
यह सौदा मार्च 2021 तक पूरा होने की संभावना है। महिंद्रा को मार्च 2012 में शुरू की गयी आइडियल फाइनेंस में निवेश के लिए आरबीआई (RBI) की मंजूरी मिल गयी है।
दूसरी ओर बीएसई में महिंद्रा का शेयर 520.40 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह वृद्धि के साथ 524.05 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 525.70 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है।
करीब 1 बजे कंपनी के शेयरों में 4.80 रुपये या 0.92% की मजबूती के साथ 525.20 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 65,329.77 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 992.00 रुपये और निचला स्तर 502.85 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)