डोनीमलाई खदान का लाइसेंस रद्द होने के कारण एनएमडीसी (NMDC) में भारी गिरावट

आज सरकारी खदान कंपनी एनएमडीसी (NMDC) का शेयर करीब 11.5% की जोरदार गिरावट के साथ बंद हुआ।

कर्नाटक सरकार ने डोनिमलाई लौह अयस्क खदान के लिए एनएमडीसी को दिए गए पट्टे को रद्द करने और इसे नीलाम करने का फैसला किया है। सरकार द्वारा लिया गया यह फैसला जुलाई में उच्च न्यायालय के एनएमडीसी के पक्ष में एक आदेश पारित करने के बाद खदान के फिर से शुरू होने की उम्मीद के विपरीत है।
अदालत ने एनएमडीसी को आठ महीने के बाद जुलाई में डोनिमलाई खदान में फिर से संचालन शुरू करने की अनुमति दी थी।
दूसरी ओर बीएसई में एनएमडीसी का शेयर 101.85 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज सुबह गिरावट के साथ 101.15 रुपये पर खुल कर कारोबार के दौरान 89.60 रुपये के निचले स्तर तक गिरा।
अंत में यह 11.70 रुपये या 11.49% की गिरावट के साथ 90.15 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 28,522.47 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 124.30 रुपये और निचला स्तर 86.45 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 20 अगस्त 2019)