सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) जुटायेगा 3,000 करोड़ रुपये, जानिये कैसे?

खबरों के अनुसार सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया (Central Bank of India) ने 3,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनायी है।

बैंक बाजार से यह पूँजी अगले दो महीनों में फॉलो-ऑन ऑफर (एफएफओ) या योग्य संस्थागत प्लेसमेंट के माध्यम से जुटायेगा। बैंक ने सरकार के उस 70,000 करोड़ रुपये में से भी फंडिंग की गुजारिश की है, जिसकी घोषणा बजट में की गयी थी। बैंक ने चालू वित्त वर्ष में 10% क्रेडिट ग्रोथ का लक्ष्य रखा है।
दूसरी तरफ बीएसई में सेंट्रल बैंक का शेयर 19.20 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले आज कमजोरी के साथ 19.00 रुपये पर खुला है। लाल निशान में शुरुआत के बाद यह अभी तक के सत्र में 19.15 रुपये तक ऊपर आया है, यानी हरे निशान में नहीं आ सका है।
करीब 12 बजे बैंक के शेयरों में 0.20 रुपये या 1.04% की कमजोरी के साथ 19.00 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 7,839.24 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 73.80 रुपये और निचला स्तर 16.80 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 21 अगस्त 2019)