यस बैंक (Yes Bank) की एक और क्यूआईपी इश्यू से पूँजी जुटाने की योजना नहीं

निजी क्षेत्र में देश के चौथे सबसे बड़े बैंक यस बैंक (Yes Bank) ने कहा है कि इसकी एक और क्यूआईपी (QIP) इश्यू से पूँजी जुटाने नहीं है।

मीडिया में खबरें आयी थी कि यस बैंक एक और क्यूआईपी इश्यू के जरिये 8,616 करोड़ रुपये (1.2 अरब डॉलर) जुटा सकता है। बीएसई ने इन खबरों पर बैंक से स्पष्टीकरण माँगा था, जिसके जवाब ने बैंक ने इन खबरों को नकार दिया।
बता दें कि इससे पहले यस बैंक ने हाल ही में एक क्यूआईपी इश्यू से 1,930 करोड़ रुपये जुटाये थे। बैंक का क्यूआईपी इश्यू 08 अगस्त को खुल कर 14 अगस्त को बंद हुआ, जिसमें बैंक ने 2 रुपये प्रति वाले 23.1 करोड़ इक्विटी शेयरों को 83.55 रुपये प्रति की दर से आवंटित करके 1,930 करोड़ रुपये जुटाये गये। इससे बैंक का कुल पूँजी पर्याप्तता अनुपात (Total Capital Adequacy Ratio) 16.2%, टीयर 1 अनुपात 11.3% और कोर इक्विटी टीयर 1 अनुपात 8.6% हो गया, जो यह सुनिश्चित करता है कि बैंक नियामक सीमाओं के ऊपर अच्छी तरह पूँजीकृत है।
उधर शुक्रवार को बीएसई में यस बैंक का शेयर 2.95 रुपये या 5.24% की बढ़ोतरी के साथ 59.25 रुपये के भाव पर बंद हुआ। इस भाव पर बैंक की बाजार पूँजी 15,110.59 करोड़ रुपये है। वहीं पिछले 52 हफ्तों में बैंक के शेयर का उच्चतम स्तर 395.55 रुपये और निचला स्तर 53.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 24 अगस्त 2019)