शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : विप्रो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और एनएमडीसी

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें विप्रो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईसीआईसीआई लोम्बार्ड और एनएमडीसी शामिल हैं।

एमसीएक्स इंडिया - एमसीएक्स ने चीन के एक कमोडिटी एक्सचेंज के साथ समझौता किया।
विप्रो - कंपनी को आईसीआईसीआई बैंक से ठेका मिला।
पावर ग्रिड - कंपनी को ने गुना के पास 400 केवी सबस्टेशन के निर्माण के साथ ट्रांसमिशन सिस्टम स्थापित करना है।
शंकर बिल्डिंग - इंडिया रेटिंग ने कंपनी की रेटिंग घटायी।
आईसीआईसीआई लोम्बार्ड - कंपनी ने स्टैंडर्ड चार्टर्ड बैंक के साथ करार किया।
टाटा मोटर्स - कंपनी की अमेरिकी जेएलआर बिक्री घटी।
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया - बोर्ड अपनी 6 सितंबर की बैठक में पीएनबी के साथ विलय पर चर्चा नहीं करेगा।
अल्ट्राटेक सीमेंट - अल्ट्राटेक सीमेंट ने प्रबंध निदेशक के रूप में कैलाश चंद्र झंवर को नियुक्ति किया।
श्रेई इन्फ्रा - कंपनी, क्विपो ऑयल और जेएससी रोजगेओ ने एक सह-समझौता किया।
एनएमडीसी - कंपनी के अगस्त में उत्पादन में गिरावट आयी। (शेयर मंथन, 05 सितंबर 2019)