एलऐंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स (L&T Finance Holdings) के शेयर में 4% की कमजोरी देखने को मिल रही है।
एलऐंडटी फाइनेंस ने घोषणा की है कि 17 सितंबर को इसके निदेशक मंडल की बैठक होने जा रही है, जिसमें तरजीही शेयर जारी करके 150 करोड़ रुपये जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी जायेगी। साथ ही इश्यू में शेयरों का भाव भी तय किया जायेगा।
हालाँकि इस खबर का एलऐंडटी फाइनेंस के शेयर भाव पर नकारात्मक असर पड़ता दिख रहा है। बीएसई में एलऐंडटी फाइनेंस का शेयर गुरुवार के 96.20 रुपये के बंद स्तर के मुकाबले आज हरे निशान में 96.95 रुपये पर खुला, मगर शुरुआत में लाल निशान में पहुँच गया।
90.80 रुपये का निचला स्तर छूने के बाद करीब 11 बजे कंपनी के शेयरों में 3.85 रुपये या 4.00% की कमजोरी के साथ 92.35 रुपये पर कारोबार हो रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,474.44 करोड़ रुपये है। इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 162.45 रुपये और निचला स्तर 88.60 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 13 सितंबर 2019)