सीएफओ के इस्तीफे से लुढ़का सिंटेक्स प्लास्टिक्स (Sintex Plastics) का शेयर

सिंटेक्स प्लास्टिक्स (Sintex Plastics) का शेयर 5% की गिरावट के साथ निचले सर्किट पर पहुँच गया है।

दरअसल यशपाल जैन (Yashpal Jain) ने निजी कारणों से कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी (सीएफओ) और प्रमुख प्रबंधकीय कार्मिक पद से इस्तीफा दे दिया है। इसी खबर का कंपनी के शेयर पर नकारात्मक असर पड़ा है।
बीएसई में सिंटेक्स प्लास्टिक्स का शेयर 5.61 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले मजबूती के साथ 5.87 रुपये पर खुला। मगर करीब पौने 11 बजे यह निचले सर्किट पर पहुँच गया। बीच में इसमें थोड़ी वृद्धि हुई, मगर यह फिर से निचले स्तर पर पहुँच गया।
2.20 बजे के आस-पास कंपनी का शेयर 0.28 रुपये या 4.99% की गिरावट के साथ 5.33 रुपये पर है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 336.34 करोड़ रुपये है। वहीं इसके शेयर का पिछले 52 हफ्तों की अवधि में सर्वाधिक भाव 36.65 रुपये और निचला स्तर 2.83 रुपये रहा है।
बता दें कि इससे पहले सिंटेक्स प्लास्टिक्स के शेयर में लगातार 9 सत्रों में बढ़ोतरी दर्ज की गयी थी। इन 9 सत्रों में कंपनी का शेयर 51% मजबूत हुआ। (शेयर मंथन, 18 सितंबर 2019)