माइंडट्री (Mindtree) ने लंदन में खोला नया यूरोपीय मुख्यालय

प्रमुख बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी और आउटसोर्सिंग कंपनी माइंडट्री (Mindtree) ने लंदन में नया यूरोपीय मुख्यालय खोला है।

हालाँकि इस सकारात्मक खबर के बावजूद माइंडट्री का शेयर कमजोर स्थिति में है।
वैश्विक प्रौद्योगिकी सेवाओं और डिजिटल परिवर्तन कंपनी माइंडट्री का नया कार्यालय पहले यूरोपीय डिजिटल पम्पकिन इनोवेशन हब (European Digital Pumpkin Innovation Hub) से लैस है, जिसका उद्देश्य ग्राहकों को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन सफलता की राह खोजना और डिजाइन करना है।
अपने नये यूरोपीय मुख्यालय की स्थापना के जरिये माइंडट्री अपने यूरोप-आधारित ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बेहतर स्थिति में पहुँच जायेगी।
उधर बीएसई में माइंडट्री का शेयर 699.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले बढ़ोतरी के साथ 704.00 रुपये पर खुलने के बाद सुबह से ही दबाव में है। करीब सवा 12 बजे माइंडट्री के शेयरों में 2.65 रुपये या 0.38% की कमजोरी के साथ 697.30 रुपये के स्तर पर लेन-देन हो रही है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 11,475.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,152.65 रुपये और निचला स्तर 652.50 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 सितंबर 2019)