शेयरों पर नजर (Stocks to Watch) : यस बैंक, एचडीएफसी, भारत फोर्ज, रिलायंस पावर और अदाणी ट्रांसमिशन

खबरों के कारण जो शेयर आज नजर में रहेंगे उनमें यस बैंक, एचडीएफसी, भारत फोर्ज, रिलायंस पावर और अदाणी ट्रांसमिशन शामिल हैं।

यस बैंक - मॉर्गन क्रेडिट, जो बैंक के प्रमोटर समूह का हिस्सा है, ने बैंक में 2.3% हिस्सेदारी बेची।
डीएचएफएल - कंपनी को कुछ परियोजनाओं में विकास प्रबंधकों के रूप में कार्य करने के लिए एक डेवलपर से प्रस्ताव मिला है।
एचडीएफसी - गृह फाइनेंस और बंधन बैंक के बीच विलय की योजना अब एनसीएलटी, कोलकाता की मंजूरी के अधीन है।
आंध्र बैंक - बैंक यूनियनों ने 25 से 27 सितंबर तक हड़ताल का आह्वान किया।
भारत फोर्ज - कंपनी ने जर्मन कंपनी रेफू इलेक्ट्रॉनिक में 50% हिस्सेदारी हासिल कर ली है।
रिलायंस पावर - ऋणदाताओं ने 2 मई से 9 सितंबर तक कंपनी में 2.85% हिस्सेदारी अर्जित की।
लिंकन फार्मास्यूटिकल्स - बोर्ड ने कंपनी और सहायक लिंकन पैरेंट्रल के बीच विलय की योजना को मंजूरी दी।
मोरपेन लेबोरेटरीज - कंपनी ने 74 करोड़ रुपये तक की कुल राशि के लिए 3.7 करोड़ वारंटों के आवंटन को मंजूरी दी।
लक्स इंडस्ट्रीज - कंपनी ने 18 दिसंबर 2019 को मैच्योर होने वाले 50 करोड़ रुपये के वाणिज्यिक पत्र जारी किये।
अदाणी ट्रांसमिशन - कंपनी ने बीकानेर-खेतड़ी ट्रांसमिशन की पूरी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। (शेयर मंथन, 20 सितंबर 2019)