जयपुर में स्थित आरएमसी स्विचगियर्स (RMC Switchgears) ने सहायक कंपनी एक्सप्लोरा आईओटी सॉल्यूशंस (Explora IOT Solutions) में अपनी पूरी हिस्सेदारी बेच दी है।
कंपनी ने 25 सितंबर को इस इकाई में पूरी शेयरधारिता बेचने की योजना का ऐलान किया था।
एक्सप्लोरा आईओटी सॉल्यूशंस में हिस्सा बेचने से यह अब आरएमसी स्विचगियर्स की सहायक कंपनी नहीं रह गयी है। आरएमसी ने यह सौदा अपने प्रमोटर और निदेशक अशोक कुमार तथा आरएमसी की एक अन्य निदेशक नेहा अग्रवाल के साथ किया है, जो प्रमोटर समूह से संबंध रखती हैं।
दूसरी तरफ मंगलवार को बीएसई में आरएमसी स्विचगियर्स का शेयर 3.45 रुपये या 9.91% की कमजोरी के साथ 31.35 रुपये पर बंद हुआ। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 19.10 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 57.25 रुपये और निचला स्तर 24.70 रुपये रहा है।
बता दें कि आरएमसी स्विचगियर्स इलेक्ट्रॉनिक ऊर्जा मीटर, एनर्जी मीटरिंग, डिस्ट्रीब्यूशन बॉक्स और पैनल, शीट मोल्डिंग कंपाउंड्स और बल्क मोल्डिंग कंपाउंड्स तथा सौर ऊर्जा उपकरण का कारोबार करती है। (शेयर मंथन, 02 अक्टूबर 2019)